Meerut Murder Case : लंदन से मेरठ लौटे मर्चेंट नेवी ऑफिसर सौरभ राजपूत के मर्डर केस ने हर किसी को चौंका दिया है। साजिश रचने वाली कोई और नहीं, खुद सौरभ की पत्नी मुस्कान निकली, जिसने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के मुताबिक, सौरभ को अपनी पत्नी मुस्कान के लव अफेयर के बारे में पता चल गया था। वहीं प्रेमी की मदद से मुस्कान ने पकि सौरभ की बड़ी बेहरमी से हत्या कर दी। पति को मौत के घाट उतारने वाली मुस्कान का अब उसके घरवाले भी उसका साथ नहीं दे रहे। आरोपी मुस्कान के माता-पिता चाहते हैं कि उसे फांसी की सजा हो।