कोलकाता पुलिस ने शुक्रवार को साल्ट लेक स्टेडियम में हुए लियोनेल मेस्सी कार्यक्रम के मुख्य आयोजक सतद्रु दत्ता के घर पर छापा मारा, जहां से स्विमिंग पूल, छत पर बना फुटबॉल मैदान और एक बड़े ऑफिस सहित कई आलीशान फैसिलिटी बरामद हुईं। यह तलाशी एक SIT ने ली, जो उस घटना से जुड़े कथित मिसमैनेजमेंट और वित्तीय गड़बड़ियों की जांच कर रहा था, जिसके कारण अराजकता फैल गई थी।
पुलिस ने इस छापेमारी को जांच प्रक्रिया का हिस्सा बताया और कहा कि दस्तावेजों और कॉन्ट्रैक्ट पेपर की जांच की गई, हालांकि छापेमारी के दौरान कुछ भी जब्त नहीं किया गया।
ऋषरा स्थित दत्ता के तीन मंजिला घर की तलाशी से जांच का दायरा काफी बढ़ गया, जिसमें भीड़ को कंट्रोल करने में हुई चूक के अलावा बड़े पैमाने पर वित्तीय गड़बड़ियों के शक की भी जांच की गई। बिधाननगर पुलिस के जांच विभाग के अधिकारियों ने घर में मौजूद चौकीदार से पूछताछ की और हर कमरे की जांच की।
दत्ता को 13 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था, मेस्सी के कार्यक्रम में अशांति फैलने के कुछ ही घंटों बाद। मुख्य आयोजक होने के नाते, उन्हें पुलिस ने "योजना और क्रियान्वयन में गंभीर चूक" के लिए जिम्मेदार ठहराया, जिसके कारण स्टेडियम में अफरा-तफरी मची।
जांचकर्ता अब लगभग 100 करोड़ रुपए की कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच कर रहे हैं, अधिकारियों का कहना है कि जांच से पता चलता है कि आयोजन निकाय के पदाधिकारियों और उसके सहयोगियों से जुड़े अवैध लेनदेन हुए हैं, जो मुख्य रूप से मेसी से संबंधित गतिविधियों के इर्द-गिर्द केंद्रित हैं।
पुलिस ने दावा किया कि लियोनेल मेसी के साथ फोटो खिंचवाने के लिए लोगों से 10 लाख से 30 लाख रुपए तक लिए गए, लेकिन कोई आधिकारिक पेमेंट रिकॉर्ड नहीं मिला। ये रकम कैश ली गई थी और इसे बेहिसाब धन माना जा रहा है। इसकी जांच जारी है।
स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने टिकटिंग में बड़े अंतर पाए। युवा भारती स्टेडियम की क्षमता 66,000 है, लेकिन आयोजकों का कहना है कि आधे टिकट ही बेचे गए और बाकी मुफ्त बांटे गए। पुलिस ने इस पर सवाल उठाए- इतने बड़े व्यावसायिक इवेंट में इससे भारी नुकसान होता, जो संभव नहीं लगता।
एक अधिकारी ने TOI को बताया, “टिकटिंग प्रक्रिया में जानबूझकर पारदर्शिता की कमी दिखाई दे रही है।” पुलिस वित्तीय रिकॉर्ड और आयोजन व्यवस्था की गहन जांच कर रही है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।