Mini Pakistan Controversy: ‘पश्चिमी यूपी मिनी पाकिस्तान जैसा...’; जगद्गुरु रामभद्राचार्य के बयान पर बवाल

Mini Pakistan Controversy: सहारनपुर से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक राजीव गुंबर ने जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य के उस बयान को सही ठहराया है, जिसमें उन्होंने पश्चिमी उत्तर प्रदेश को 'मिनी पाकिस्तान' करार दिया था। आध्यात्मिक गुरु रामभद्राचार्य ने वेस्ट यूपी क्षेत्र को 'मिनी पाकिस्तान' जैसा बताकर विवाद खड़ा कर दिया है

अपडेटेड Sep 14, 2025 पर 4:55 PM
Story continues below Advertisement
Mini Pakistan Controversy: रामभद्राचार्य ने दावा किया कि भारत में हिंदू संकट के दौर से गुजर रहा है। उन्‍हें न्‍याय नहीं मिल रहा है

Mini Pakistan Controversy: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक कथा के दौरान आध्यात्मिक गुरु जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने इस क्षेत्र को 'मिनी पाकिस्तान' जैसा बताकर विवाद खड़ा कर दिया हैरामभद्राचार्य ने कथा के दौरान कहा कि आज पश्चिमी यूपी मिनी पाकिस्‍तान जैसा लग रहा है। उन्होंने दावा किया कि भारत में हिंदू संकट के दौर से गुजर रहा है। उन्‍हें न्‍याय नहीं मिल रहा है। मेरठ के विक्टोरिया पार्क में आयोजित रामकथा में जगद्गुरु रामभद्राचार्य के दिए गए भाषण पर विवाद गहरा गया है। उनके इस बयान पर मुस्लिम धर्मगुरुओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। हालांकि, विवाद के बावजूद श्रीरामभद्राचार्य अपने बयान पर कायम हैं।

जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा था, “आज हिंदुओं पर बहुत ही संकट है। हम अपने ही देश में हिंदू धर्म को उतना न्याय नहीं दे पा रहे हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आकर लगता है, मानो ये 'मिनी पाकिस्तान' हैतो अब हमें मुखर होना हैहम ऐसा नहीं होने देंगे, चाहे कुछ भी हो जाएइसलिए अब हर घर में हिंदू धर्म की पाठशाला बनानी ही पड़ेगीहर माता पिता को अपने बच्चों को हिंदू धर्म की शिक्षा देनी ही पड़ेगी।”

जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने अपनी कथित टिप्पणी 'पश्चिमी उत्तर प्रदेश एक छोटे पाकिस्तान जैसा है' पर विवाद के बाद न्यूज एजेंसी ANI से कहा, "मैं आज भी यही कह रहा हूंसंभल से हिंदू इतना पलायन क्यों कर रहे हैं? मेरठ और मुजफ़्फ़रनगर में भी कई लोग हिंदुओं पर हावी हो रहे हैंमैंने क्या गलत कहा?" इस दौरान उन्होंने भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर कहा, "भगवान भारत को जिताएंगे"


उनके इस बयान पर मुस्लिम धर्मगुरु चौधरी इफ्राहीम हुसैन ने तीखी प्रतिक्रिया दी हैचौधरी इफ्राहीम हुसैन ने रामभद्राचार्य के बयान को अस्वीकार्य बताते हुए भारत को फूलों का गुलदस्ता बतायाउन्होंने न्यूज एजेंसी IANS से कहा, "यह एकदम फिजूल एवं बेबुनियाद बात हैहमारा हिंदुस्तान फूलों का गुलदस्ता हैये कभी भी पाकिस्तान नहीं बन सकतापाकिस्तान हमारा शत्रु देश है और वो शत्रु ही रहेगाहमारा देश महान है, वो महान ही रहेगा"

चौधरी इफ्राहीम हुसैन ने पाकिस्तान के साथ किसी भी संबंध, यहां तक कि क्रिकेट तक को पूरी तरह अस्वीकार्य बतायाउन्होंने कहा, "पाकिस्तान से क्रिकेट क्या, कोई भी संबंध नहीं होना चाहिएयह देश हमेशा से हमारे देश को नुकसान पहुंचाता रहा हैनुकसान पहुंचाने की साजिश में लगा रहता हैभारत सरकार को पाकिस्तान के साथ सभी संबंध समाप्त करने की मैं मांग करता हूं"

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री (बागेश्वर बाबा) के 'हिंदू राष्ट्र' की मांग पर मौलाना हुसैन ने एतराज जताया। उन्होंने कहा कि बागेश्वर बाबा का ये कहना कि हिंदू राष्ट्र बनाएंगे, ये उनका बचपना है। संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि हिंदू राष्ट्र जैसा कोई मामला ही नहीं है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या वो मोहन भागवत की बातों को चुनौती दे रहे हैं?

वहीं सपा सांसद हरेंद्र मलिक ने जगद्गुरु रामभद्राचार्य के बयान पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि यह उनकी निजी सोच हो सकती है, लेकिन इस क्षेत्र के लोग इसे भारत का अभिन्न अंग मानते हैं। हम यहीं पैदा हुए, यहीं रहे। यह भारत का हिस्सा है और यहां के सभी नागरिक भारतीय हैं। हम संविधान में विश्वास रखते हैं। संविधान के खिलाफ कही गई किसी भी बात का न तो समर्थन करते हैं, न स्वीकार करते हैं।

ये भी पढ़े- Bihar Election: जीतन राम मांझी ने एनडीए के लिए खड़ी कर दी मुश्किल? अकेले कर दी 100 सीटों की डिमांड

Akhilesh Nath Tripathi

Akhilesh Nath Tripathi

First Published: Sep 14, 2025 4:55 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।