Milk Price Hike: महंगाई के इस दौर में लोगों के जेब पर और एक मार पड़ने जा रही है। मदर डेयरी ने दूध के कीमत में इजाफा किया है। कंपनी ने 30 अप्रैल से दूध के दाम दो रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं। अब दिल्ली-एनसीआर में टोंड दूध (बल्क वेंड) की कीमत 54 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 56 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है। वहीं, फुल क्रीम दूध (पाउच) की कीमत 68 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 69 रुपये प्रति लीटर होगी। अब ग्राहकों को 2 रुपये प्रति लीटर मौजूदा रेट से एक्स्ट्रा देने पड़ेंगें।