Get App

Milk Price Hike: मदर डेयरी ने दिया महंगाई का झटका, दूध के दाम में इजाफा...अब इतना हुआ भाव

Milk Price Hike : जानकारी के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में टोंड दूध (बल्क वेंड) की कीमत 54 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 56 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है। फुल क्रीम दूध (पाउच) की कीमत 68 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 69 रुपये प्रति लीटर होगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 29, 2025 पर 10:34 PM
Milk Price Hike: मदर डेयरी ने दिया महंगाई का झटका, दूध के दाम में इजाफा...अब इतना हुआ भाव
मदर डेयरी ने 30 अप्रैल से दूध के दाम दो रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं।

Milk Price Hike: महंगाई के इस दौर में लोगों के जेब पर और एक मार पड़ने जा रही है। मदर डेयरी ने दूध के कीमत में इजाफा किया है। कंपनी ने 30 अप्रैल से दूध के दाम दो रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं। अब दिल्ली-एनसीआर में टोंड दूध (बल्क वेंड) की कीमत 54 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 56 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है। वहीं, फुल क्रीम दूध (पाउच) की कीमत 68 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 69 रुपये प्रति लीटर होगी। अब ग्राहकों को 2 रुपये प्रति लीटर मौजूदा रेट से एक्स्ट्रा देने पड़ेंगें।

कल से लागू होंगी बढ़ी हुई कीमतें 

मदर डेयरी ने जानकारी दी है कि, बढ़ी हुई कीमतें 30 अप्रैल 2025 से लागू होंगी। कंपनी के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि यह फैसला दूध की खरीद लागत में हुई भारी बढ़ोतरी के कारण लिया गया है, जो पिछले कुछ महीनों में 4 से 5 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ चुकी है। अधिकारी ने बताया कि, गर्मियों की शुरुआत और गर्म हवाओं (लू) की वजह से दूध उत्पादन पर असर पड़ा है, जिससे खरीद कीमतें बढ़ी हैं। मदर डेयरी रोज़ाना दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में अपने आउटलेट्स, सामान्य दुकानों और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के ज़रिए करीब 35 लाख लीटर दूध बेचती है।

कंपनी ने कही ये बात

सब समाचार

+ और भी पढ़ें