Get App

Trading Ideas: बाजार की होप रैली के दौड़ में अनुज सिंघल से जानें कहां लगाए पैसा

जिनके पास लॉन्ग है वो ट्रेलिंग स्टॉप लॉस के साथ बने रहें। अगर ट्रेलिंग स्टॉप लॉस लगा तो फिर एक्शन देखें। जिन्होंने रैली मिस की है वो सपोर्ट जोन में खरीदारी करें। निफ्टी का बेस 24,400 से बढ़कर अब 25,000 पर आ गया है।पोजिशनली गिरावट में एंट्री करें और 25,000 का स्टॉप लॉस रखें। 25,200 तक की किसी भी गिरावट में पोजिशनल खरीदारी करें

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 19, 2025 पर 9:11 AM
Trading Ideas: बाजार की होप रैली के दौड़ में अनुज सिंघल से जानें कहां लगाए पैसा
निवेशकों के लिए सलाह है कि बाजार में KEEP IT SIMPLE की रणनीति अपनाएं। हमारी रणनीति सिर्फ एक है, ट्रेलिंग स्टॉप लॉस के साथ लॉन्ग पोज़िशन बनाए रखें

अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज

निवेशकों के लिए सलाह है कि बाजार में KEEP IT SIMPLE की रणनीति अपनाएं। हमारी रणनीति सिर्फ एक है, ट्रेलिंग स्टॉप लॉस के साथ लॉन्ग पोज़िशन बनाए रखें। किसी दिन ट्रेलिंग स्टॉप लॉस हिट हो सकता है, लेकिन तब तक बड़ा लाभ मिल सकता है। कल लगातार 9वें दिन निफ्टी ने HIGHER LOW बनाया है। बाजार बड़े अपट्रेंड में है। कल भी निफ्टी और बैंक निफ्टी दोनों ने इंट्रा-डे में एंट्री दी। कल भी FIIs ने अपने शॉर्ट्स काटे हैं, लेकिन अभी भी बड़ी वाली शॉर्ट कवरिंग बाकी है। आज भी वही रणनीति 25,300 के स्टॉप लॉस के साथ लॉन्ग रहें।

बाजार में तेजी के 4 बड़े कारण हैं। और अब बाजार में FOMO फैक्टर है ।जब भी ये होता है, रैली की रफ्तार बढ़ती है। अब यही हो रहा है, रैली की रफ्तार बढ़ रही है। GDP की ग्रोथ रेट 7.8% रही थी।अमेरिका की रेटिंग एजेंसियों ने भारत को अपग्रेड किया। GST कटौती एक बड़ा गेम चेंजिंग रिफॉर्म है।मॉनसून भी शानदार रहा और महंगाई काबू में रही । इसमें कोई शक नहीं है कि अभी तक ये होप रैली है। अक्टूबर अर्निंग सीजन मार्केट के लिए MAKE OR BREAK रहा। बाजार को उम्मीद है कि फाइनली कॉर्पोरेट अर्निंग सुधरेगी। अक्टूबर अर्निंग सीजन में अब निराशा की जगह नहीं है।

बाजार : अब क्या हो रणनीति

सब समाचार

+ और भी पढ़ें