Gen Z India: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने 'जेन जेड' को लोकतंत्र और संविधान का रक्षक बताया है। उनके इस बयान पर राजनीतिक घमासान मच गया है। हाल ही में नेपाल में Gen-Z के एक बड़े आंदोलन के बाद राजनीतिक स्थिति पूरी तरह बदल गई थी। राहुल गांधी के पोस्ट पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि 'जेन जेड' पारिवारिक राजनीति, भ्रष्टाचार और वैचारिक अस्पष्टता के खिलाफ मजबूती से खड़ी है। उन्होंने कांग्रेस नेता पर तंज कसते हुए कहा, 'देश छोड़ने की आप करो तैयारी आ रहे हैं...।'