Gurugram firing News: हरियाणा के गुरुग्राम के सेक्टर 45 में गुरुवार (18 सितंबर) को एमएनआर बिल्डर के दफ्तर पर अज्ञात बदमाशों ने करीब 30 राउंड फायरिंग की जिससे शहर में दहशत फैल गई है। शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, लगभग 25 से 30 राउंड गोलीबारी हुई, जिससे पूरा इलाका दहल गया। मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के पास यह बड़ी घटना घटी। करीब पांच हथियारबंद हमलावरों ने प्रॉपर्टी मार्केटिंग कंपनी एमएनआर बिल्डमार्क (MNR Buildmark) के दफ्तर पर गोलीबारी की।