प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (पीएम-ईएसी) के सदस्य संजीव सान्याल ने एक बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा है कि सरकार कंपनियों को संकेत दिया है कि जीएसटी में कमी के बाद उन्हें चीजों की कीमतों में करनी चाहिए, लेकिन सरकार फिर से 'इंस्पेक्टर राज' शुरू नहीं करना चाहती है। इस महीने की शुरुआत में जीएसटी काउंसिल ने जीएसटी फ्रेमवर्क में बदलाव के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। इससे जीएसटी के रेट्स घटने से कई चीजें सस्ती हो जाएंगी। जीएसटी के नए रेट्स 22 सितंबर से लागू होने जा रहे है।