उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के हजारों परिवारों के सामने एक बड़ा संकट खड़ा हो गया है। जिले में लगभग 3.43 लाख राशन कार्ड यूनिटों ने अब तक अपनी ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी नहीं की है, जिस कारण उनका राशन फिलहाल रोक दिया गया है। सरकार ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जिन लाभार्थियों ने सितंबर माह में ई-केवाईसी नहीं कराई, उनके नाम अक्टूबर से राशन कार्ड से काट दिए जाएंगे और उन्हें दोबारा जोड़ा नहीं जाएगा। इसका मतलब है कि ऐसे परिवारों को अब मुफ्त राशन की सुविधा नहीं मिलेगी।