PM Modi to Address Nation: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। हालांकि, उनके संबोधन का विषय क्या होगा, इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन माना जा रहा है कि वह कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात कर सकते हैं। यह संबोधन ऐसे समय में हो रहा है जब देश में जीएसटी की नई व्यवस्था और H-1B वीजा से जुड़े नए नियम लागू होने वाले है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि पीएम इन दो बड़े मुद्दों पर कोई अहम जानकारी दे सकते हैं।