Get App

PM मोदी आज शाम 5 बजे राष्ट्र को करेंगे संबोधित, GST और H-1B वीजा पर कर सकते हैं बड़ी घोषणा

PM Modi to Address Nation: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। हालांकि, उनके संबोधन का विषय क्या होगा, इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन माना जा रहा है कि वह कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात कर सकते हैं

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Sep 21, 2025 पर 12:19 PM
PM मोदी आज शाम 5 बजे राष्ट्र को करेंगे संबोधित, GST और H-1B वीजा पर कर सकते हैं बड़ी घोषणा
यह संबोधन ऐसे समय में हो रहा है जब देश में जीएसटी की नई दरें और H-1B वीजा से जुड़े नए नियम लागू होने वाले है

PM Modi to Address Nation: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। हालांकि, उनके संबोधन का विषय क्या होगा, इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन माना जा रहा है कि वह कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात कर सकते हैं। यह संबोधन ऐसे समय में हो रहा है जब देश में जीएसटी की नई व्यवस्था और H-1B वीजा से जुड़े नए नियम लागू होने वाले है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि पीएम इन दो बड़े मुद्दों पर कोई अहम जानकारी दे सकते हैं।

GST की नई दरें आज रात से होंगी लागू

देश में जीएसटी की नई दरें आज रात से लागू हो जाएगी। बता दें कि जीएसटी काउंसिल ने 3 सितंबर को ही नई दरों को मंजूरी दी थी। इसके तहत जीएसटी की दो पुरानी दरें 12% और 28% खत्म हो जाएंगी और उनकी जगह दो नई दरें 5% और 18% लागू होंगी। इसके अलावा, तंबाकू और लग्जरी उत्पादों पर 40% का 'सिन टैक्स' लगेगा। इस बदलाव से हेयर ऑयल, टूथपेस्ट, कपड़े, जूते और कई अन्य रोजमर्रा के सामानों की कीमतें कम होने की उम्मीद है, जिससे आम जनता को बड़ी राहत मिलेगी। यह बदलाव नवरात्रि के शुभ अवसर पर हो रहा है, जिससे उम्मीद है कि पीएम इस पर भी बात करेंगे और देशवासियों को शुभकामनाएं देंगे।

H-1B वीजा पर लागू नए नियम पर भी कर सकते हैं चर्चा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें