PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार, 22 सितंबर को अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा के दौरे पर जा रहे हैं। उनका यह दौरा पूर्वोत्तर क्षेत्र में विकास और सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने के उद्देश्य से काफी अहम माना जा रहा है। पीएम इटानगर में 5,100 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और त्रिपुरा में माता त्रिपुर सुंदरी मंदिर परिसर के विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे।