एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर भारत एयरोस्पेस और डिफेंस जैसे सेक्टर्स में आत्मनिर्भर बनना चाहता है तो फिर जुगाड़ टेक्नोलॉजी से आगे बढ़ना होगा। दरअसल, इंडिया अपनी जुगाड़ टेक्नोलॉजी की वजह से मशहूर है। लेकिन, एक्सपर्ट्स का मानना है कि भारत को डीप-टेक इकोसिस्टम में अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए टेक्नोलॉजी के मामले में क्षमता बढ़ानी पड़ेगी। दिल्ली में नेटवर्क18 रिफॉर्म्स रीलोडेड 2025 समिट में एक्सपर्ट्स ने इस बारे में अपनी राय जताई।