GST 2.0 Shopping Festival : आज से GST 2.0 शॉपिंग महोत्सव शुरू हो गया है। त्योहारों पर घटी हुई GST दरों की सौगात मिली है। नवरात्रि-दीपावली के फेस्टिवल ऑफर अलग से मिल रहे हैं। व्हाइट गुड्स से लेकर गाड़ियों के शोरूम तक ग्राहक बढ़े हैं। GST 2.0 के साथ ट्रेडर्स को प्रधानमंत्री का संदेश भी आया है। इस संदेश में कहा गया है कि गर्व से कहो ये स्वदेशी है। पीएम ने अरुणाचल के इटानगर में छोटे कारोबारियों से मुलाकात कर उन्हें प्लाकार्ड सौंपे हैं। उन्होंने अपने संदेश में नॉर्थ ईस्ट के 8 राज्यों को अष्टलक्ष्मी बताया है।