Shardiya Navratri 2025: अश्विन शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शारदीय नवरात्र शुरू हो जाते हैं। इस दौरान मां दुर्गा के उपासक उनके नौ रूपों यानी उसमें समायी नौ शक्तियों की पूजा करते हैं और उनसे आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। हिंदू धर्म में इस त्योहार का बहुत महत्व माना गया। नवरात्र का समय शुरू होने के साथ ही घर, बाजार, पड़ोस चारों तरफ त्योहारों की चहल-पहल शुरू हो जाती है। आस्था, उल्लास और उत्सव का माहौल रहता है, मां के जयकारे गूंजते हैं और हवा में धूप, नैवेद्य और लोबान की खुशबू महसूस होने लगती है। लेकिन कभी सोचा है कि ये पर्व आखिर शुरू कैसे हुआ, देवी का नाम दुर्गा कैसे पड़ा और सबसे पहली बार किसने मां दुर्गा की पूजा की थी ? आप भी इन सवालों के जवाब जानना चाहते हैं तो यहां पढ़ें।