Get App

IT Stocks Crash: आईटी शेयरों में कोहराम, एक दिन में ₹1 लाख करोड़ स्वाहा, इन 9 कंपनियों को सबसे अधिक झटका

IT Stocks: भारत की आईटी सेक्टर की कंपनियों के लिए शेयर बाजार में आज 22 सितंबर का दिन काफी नुकसान भरा रहा। अमेरिका के नए H-1B वीजा नियमों के बाद आईटी कंपनियों के शेयरों में जमकर बिकवाली देखने को मिली। ये बिकवाली इतनी तेज थी कि करीब 1 लाख करोड़ रुपये की मार्केट वैल्यू बस एक दिन ही दिन में घट गई

Vikrant singhअपडेटेड Sep 22, 2025 पर 7:21 PM
IT Stocks Crash: आईटी शेयरों में कोहराम, एक दिन में ₹1 लाख करोड़ स्वाहा, इन 9 कंपनियों को सबसे अधिक झटका
IT Stocks: TCS और इंफोसिस की मार्केट वैल्यू में कुल ₹51,000 करोड़ की गिरावट आई

IT Stocks: भारत की आईटी सेक्टर की कंपनियों के लिए शेयर बाजार में आज 22 सितंबर का दिन काफी नुकसान भरा रहा। अमेरिका के नए H-1B वीजा नियमों के बाद आईटी कंपनियों के शेयरों में जमकर बिकवाली देखने को मिली। ये बिकवाली इतनी तेज थी कि करीब 1 लाख करोड़ रुपये की मार्केट वैल्यू बस एक दिन ही दिन में घट गई। इसमें में से आधी मार्केट वैल्यू, देश की दो सबसे बड़ी आईटी कंपनियों इंफोसिस और टीसीएस की कम हुआ।

क्या है पूरा मामला?

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने H-1B वीजा आवेदन की फीस को करीब सौ गुना बढ़ाकर 1 लाख डॉलर (करीब 88 लाख रुपये) कर दिया है। इसे भारतीय आईटी कंपनियों के लिए झटका माना जा रहा है क्योंकि इसी वीजा के सहारे ये कंपनियां भारतीय आईटी प्रोफेशनल्स को अमेरिका लेकर जाती थी।

अब अगर महंगे आवेदन फीस के कारण इन कंपनियों को अमेरिका में लोकल हायरिंग करनी पड़ी तो एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इन कंपनियों की वेतन लागत बढ़ सकती है। इससे इनके ऑपरेटिंग प्रॉफिट पर असर पड़ सकता है और यही बात निवेशकों को परेशान कर रही है। इसके चलते आईटी शेयरों में निवेशकों ने आज जमकर बिकवाली की।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें