Get App

Bihar Chunav : 'NDA में नवरात्र के दौरान होगा सीटों का बंटवारा', चिराग पासवान ने कही ये बात

Bihar Assembly Elections : सोमवार (22 सितंबर) को पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान चिराग पासवान ने स्पष्ट किया कि NDA में सीटों का बंटवारा जल्द ही हो जाएगा। उन्होंने कहा, आज से नवरात्र की शुरुआत है। मुझे लगता है कि इन शुभ दिनों में ही सीटों के बंटवारे पर बात होगी और सब अच्छा रहेगा

Suresh Kumarअपडेटेड Sep 22, 2025 पर 7:11 PM
Bihar Chunav : 'NDA में नवरात्र के दौरान होगा सीटों का बंटवारा', चिराग पासवान ने कही ये बात
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राज्य में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं।

Bihar Assembly Elections : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राज्य में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। एक ओर जहां NDA अपनी चुनावी रणनीति को अंतिम रूप देने में जुटा है, वहीं दूसरी ओर विपक्षी महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर खींचतान जारी है। इस बीच, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने NDA के सीट शेयरिंग को लेकर बड़ा संकेत दिया है।

चिराग पासवान ने कही ये बात 

सोमवार (22 सितंबर) को पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान चिराग पासवान ने स्पष्ट किया कि NDA में सीटों का बंटवारा जल्द ही हो जाएगा। उन्होंने कहा, आज से नवरात्र की शुरुआत है। मुझे लगता है कि इन शुभ दिनों में ही सीटों के बंटवारे पर बात होगी और सब अच्छा रहेगा। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि उनकी पार्टी को सम्मानजनक सीटें मिलेंगी और सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उनके इस बयान से साफ है कि NDA के घटक दलों के बीच बातचीत का दौर शुरू होने वाला है और जल्द ही यह तय हो जाएगा कि कौन सी पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

वहीं दूसरी ओर, चिराग पासवान ने महागठबंधन की आंतरिक कलह पर भी निशाना साधा। उन्होंने पटना में हो रही कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक को दबाव की राजनीति और वर्चस्व की लड़ाई का हिस्सा बताया है। उन्होंने कहा कि यह बैठक तेजस्वी यादव के उस बयान के दबाव में हो रही है जिसमें उन्होंने सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कही थी।

चिराग पासवान ने कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को अकेले चुनाव लड़ने की चुनौती भी दी। उन्होंने 2020 के विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा, मैंने 2020 में अकेले चुनाव लड़ने की हिम्मत दिखाई थी। अगर कांग्रेस या राजद में हिम्मत है तो वे भी अकेले चुनाव लड़कर दिखाएं। उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में हार का ठीकरा कांग्रेस पर फोड़ा गया था, और अब कांग्रेस इस बैठक के जरिए अपनी ताकत दिखाने की कोशिश कर रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें