Karnataka Caste Census 2025: कर्नाटक में सोमवार (22 सितंबर) से शुरू हुए 'जाति जनगणना' के नाम से जाना जाने वाला 'सामाजिक एवं शिक्षा सर्वे' पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सवाल उठाए हैं। बीजेपी की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर हिंदू समाज को विभाजित करने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। सामाजिक एवं शिक्षा सर्वेक्षण को 'जाति जनगणना' नाम से जाना जाता है। उन्होंने जाति जनगणना को राज्य सरकार की दुस्साहस करार देते हुए कहा कि सिद्धारमैया सरकार के पास ऐसा सर्वेक्षण करने का कोई अधिकार नहीं है।