Get App

WBSSC ने जारी किया 11वीं और 12वीं की आंसर-की, इस दिन तक कर सकते हैं ऑब्जेक्शन

WBSSC ने कक्षा 11 और 12 की एग्जाम के लिए प्रोविजनल आंसर-की 2025 जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार अगर किसी उत्तर के लिए ऑब्जेक्शन करना चाहते हैं, तो उन्हें प्रति प्रश्न 100 रुपये शुल्क देना होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 21, 2025 पर 4:42 PM
WBSSC ने जारी किया 11वीं और 12वीं की आंसर-की, इस दिन तक कर सकते हैं ऑब्जेक्शन
उम्मीदवारों को तय समय सीमा के अंदर अपनी ऑब्जेक्शन दर्ज करवाने की सलाह दी गई है

पश्चिम बंगाल केंद्रीय विद्यालय सेवा आयोग (WBSSC) ने कक्षा 11 और 12 की एग्जाम के लिए प्रोविजनल आंसर-की 2025 जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार इसके आधिकारिक वेबसाइट westbengalssc.com पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। अगर छात्रों को आंसर-की के किसी प्रश्न पर का जवाब गलत लग रहा है तो इस पर वे अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं। आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया 20 सितंबर से शुरू हो चुकी है और यह 25 सितंबर 2025 तक जारी रहेगी।

उम्मीदवार अगर किसी उत्तर के लिए ऑब्जेक्शन करना चाहते हैं, तो उन्हें प्रति प्रश्न 100 रुपये शुल्क देना होगा। साथ ही, हर आपत्ति के साथ दो मान्य शैक्षणिक प्रमाण संलग्न करना अनिवार्य है। उम्मीदवारों को तय समय सीमा के अंदर अपनी ऑब्जेक्शन दर्ज करवाने की सलाह दी गई है।

कैसे दर्ज करवाए WBSSC की आपत्ति

सब समाचार

+ और भी पढ़ें