PSEB 10th-12th Board Exam: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शिक्षा सत्र 2025-26 में नियमित छात्र के तौर पर परीक्षा देने जा रहे 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए अहम घोषणा की है। बोर्ड ने स्कूलों के लिए परीक्षाओं के फॉर्म भरने और फीस जमा करने का शेड्यूल जारी कर दिया है। यह जानकारी संबंधित स्कूल की लॉग-इन आईडी पर उपलब्ध है। इसके अलावा बोर्ड ने कक्षा एक से 12वीं तक के छात्रों के लिए टी टर्म परीक्षाओं की डेटशीट भी जारी कर दी है। इसके अनुसार राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में प्राइमरी, अप्पर प्राइमरी, सैकेंडरी और सीनियर सैकेंडरी कक्षाओं के लिए ट्रम परीक्षा-1 18 सितंबर से शुरू हो चुकी है।