Get App

PSEB 10th-12th Board Exam: बोर्ड का फॉर्म भरने और फीस जमा करने का शेड्युल हुआ जारी, टी टर्म परीक्षा शुरू हुई

PSEB 10th-12th Board Exam: 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के बोर्ड फॉर्म भरने और फीस जमा करने का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके साथ ही पंजाब बोर्ड ने कक्षा एक से 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए टी टर्म परीक्षा की डेटशीट भी जारी कर दी है। आइए इसके बारे में और जानें

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 20, 2025 पर 5:45 PM
PSEB 10th-12th Board Exam: बोर्ड का फॉर्म भरने और फीस जमा करने का शेड्युल हुआ जारी, टी टर्म परीक्षा शुरू हुई
10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के बोर्ड फॉर्म भरने और फीस जमा करने का शेड्यूल जारी कर दिया है।

PSEB 10th-12th Board Exam: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शिक्षा सत्र 2025-26 में नियमित छात्र के तौर पर परीक्षा देने जा रहे 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए अहम घोषणा की है। बोर्ड ने स्कूलों के लिए परीक्षाओं के फॉर्म भरने और फीस जमा करने का शेड्यूल जारी कर दिया है। यह जानकारी संबंधित स्कूल की लॉग-इन आईडी पर उपलब्ध है। इसके अलावा बोर्ड ने कक्षा एक से 12वीं तक के छात्रों के लिए टी टर्म परीक्षाओं की डेटशीट भी जारी कर दी है। इसके अनुसार राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में प्राइमरी, अप्पर प्राइमरी, सैकेंडरी और सीनियर सैकेंडरी कक्षाओं के लिए ट्रम परीक्षा-1 18 सितंबर से शुरू हो चुकी है।

बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि कोई संस्था या स्कूल अगर शेड्यूल के अनुसार समय पर फॉर्म और फीस नहीं भरते हैं तो इसकी पूरी जिम्मेदारी स्कूल प्रमुख की होगी। सी स्थिति में बोर्ड से संबद्ध एसोसिएटेड/एफिलिएटेड संस्थाओं के विरुद्ध एफिलिएशन नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी। इसी तरह सरकारी स्कूलों के मामलों में संबंधित स्कूलों के प्रिंसिपल/मुख्य अध्यापक के विरुद्ध नियमों के तहत कार्रवाई करने के लिए निदेशक शिक्षा विभाग (सेकंडरी/एलिमेंटरी) को पत्र भेजा जाएगा। अधिक जानकारी के लिए बोर्ड की वेबसाइट पर संपर्क किया जा सकता है।

स्कूल शिक्षा विभाग के मुताबिक से राज्य के सभी सरकारी स्कूलों की प्राइमरी, अप्पर प्राइमरी, सैकेंडरी और सीनियर सैकेंडरी कक्षाओं के लिए ट्रम परीक्षा-1 18 सितंबर से कारवाई जा रही है। बोर्ड की ओर से जारी सूची के तहत कक्षा एक से 5वीं कक्षा की परीक्षा 23 सितंबर से शुरू होंगी जो 27 सितंबर को समाप्त होंगी। 6ठी कक्षा से 8वीं कक्षा की परीक्षा 18 सितंबर से शुरू और 29 सितंबर को समाप्त। इसी के साथ 9वीं कक्षा से 12वीं कक्षा की परीक्षा 18 सितंबर से शुरू और 1 अक्तूबर को समाप्त होंगी।

शिक्षा बोर्ड द्वारा हिदायतें भी जारी की गई हैं, जिसके तहत 9वीं से 12वीं कक्षा के लिए परीक्षा सिलेबस अप्रैल से अगस्त 2025 तक होगा और पहली से 8वीं कक्षा के लिए इस परीक्षा का सिलेबस अप्रैल से सितंबर 2025 तक का होगा। इसी के साथ परीक्षा का समय सुबह 8.30 बजे से सुबह 11.30 बजे तक होगा।

Bihar STET 2025: बिहार एसटीईटी के लिए शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन, जानें कैसे करें इसके लिए अप्लाई

सब समाचार

+ और भी पढ़ें