Get App

Bihar STET 2025: बिहार एसटीईटी के लिए शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन, जानें कैसे करें इसके लिए अप्लाई

BSEB STET 2025: बिहार स्कूल एग्जाम बोर्ड (BSEB) ने STET 2025 के लिए एप्लिकेशन फॉर्म की शुरुआत कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। इसमें आवेदन करने की लास्ट डेट 27 सितंबर 2025 तक तय की गई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 19, 2025 पर 5:25 PM
Bihar STET 2025: बिहार एसटीईटी के लिए शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन, जानें कैसे करें इसके लिए अप्लाई
BSEB STET 2025 में आवेदन करने के लिए एकेडमिक एबिलिटी अलग-अलग तय की गई है

BSEB STET 2025: अगर आप टीचर बनने का सपना देख रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है। बिहार स्कूल एग्जाम बोर्ड (BSEB) ने स्टेट टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (STET) 2025 के लिए एप्लिकेशन फॉर्म की शुरुआत कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.org के साथ-साथ secondary.biharboardonline.com या biharboardonline.com पर भी अपना आवेदन कर सकते हैं। इसमें आवेदन करने की लास्ट डेट 27 सितंबर 2025 तक तय की गई है।

उम्मीदवारों को समय रहते इसमें आवेदन करने की सलाह दी गई है। बता दें कि STET में पेपर 1 और पेपर 2 शामिल होते हैं, जो सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी शिक्षकों के लिए कंपलसरी एलिजिबिलिटी टेस्ट पेपर है।

क्या है एकेडमिक एबिलिटी

BSEB STET 2025 में आवेदन करने के लिए एकेडमिक एबिलिटी अलग-अलग तय की गई है। सेकेंडरी लेवल के शिक्षण पदों के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में कम से कम 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री और बीएड होना चाहिए। बीए-बीएड या बीएससी-बीएड वाले उम्मीदवार भी पात्र हैं। वहीं, हायर सेकेंडरी लेवल के लिए न्यूनतम 50% अंकों के साथ पीजी डिग्री और बीएड अनिवार्य है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें