बोर्ड परीक्षा देने जा रहे बच्चों की पढ़ाई में मदद के लिए नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च ऐंड ट्रेनिंग (NCERT) ने अपने पोर्टल SWAYAM के जरिए पहल की घोषणा की है। संस्थान 11वी और 12वीं कक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए अपने पोर्टल पर मुफ्त सहायता प्रदान करेगा। इसके लिए छात्रों को रजिस्ट्रेशन कराना होगा, जिसकी शुरुआत 22 सितंबर से होगी। आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, इन ऑनलाइन पाठ्यक्रमों के लिए छात्र 20 फरवरी, 2026 तक नामांकन करा सकेंगे। परीक्षा के लिए पंजीकरण कराने की अंतिम तिथि 2 मार्च, 2026 है। इसका अंतिम मूल्यांकन 3 मार्च, 2026 को होगा।