Get App

IND vs AUS: बारिश ने डाला मैच में खलल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फीका रहा रोहित-कोहली का कमबैक

IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए रविवार की सुबह कुछ खास नहीं रही। विराट कोहली और रोहित शर्मा की धाकड़ बैटिंग देखने का सपना संजोए इंडियन क्रिकेट फैंस को झटका लगा है। पहले दोनों बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गए तो वहीं अब बारिश ने मैच में खलल डाला है। लगातार बारिश के कारण मैच बार-बार रुक रहा है और मैदान को कवर्स से ढक दिया गया है

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Oct 19, 2025 पर 11:00 AM
IND vs AUS: बारिश ने डाला मैच में खलल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फीका रहा रोहित-कोहली का कमबैक
IND vs AUS ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले के दौरान रुक-रुक कर बारिश हो रही है

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले मैच में भारत की खराब शुरुआत हुई है। भारत ने पहले ही 10 ओवर में रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल आउट होकर पवेलियन लौट चुके हैं। वहीं मैच को बारिश की वजह से बार-बार रोकना पड़ रहा है। पर्थ में इस समय तेज बारिश हो रही है। मैदान को कवर्स से ढक दिया गया है। बारिश होने तक भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 37 रन है। फिलहाल क्रीज पर श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल मौजूद हैं और टीम की पारी संभालने की कोशिश कर रहे हैं। बारिश के कारण मैच को पहले ही एक ओवर कम कर दिया गया है, अब यह 49 ओवर का खेल होगा। वहीं पर्थ में फिर से बारिश हो गई है।

नाकाम रहे रोहित-विराट

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मुकाबले के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली मैदान पर खेलने उतरे थे। लेकिन इनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। जोश हेजलवुड की गेंद पर रोहित शर्मा 8 रन बनाकर आउट हुए, जबकि मिचेल स्टार्क ने विराट कोहली को बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, जिसके बाद भारत ने पहले बल्लेबाजी शुरू की। इस मैच में नितीश रेड्डी टीम इंडिया की ओर से डेब्यू किया।

भारतीय पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने जल्दी-जल्दी तीन विकेट गंवा दिए। इसके बाद कप्तान शुभमन गिल भी 10 रन बनाकर आउट हो गए। फिलहाल क्रीज़ पर श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल मौजूद हैं और टीम की पारी संभालने की कोशिश कर रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें