IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले मैच में भारत की खराब शुरुआत हुई है। भारत ने पहले ही 10 ओवर में रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल आउट होकर पवेलियन लौट चुके हैं। वहीं मैच को बारिश की वजह से बार-बार रोकना पड़ रहा है। पर्थ में इस समय तेज बारिश हो रही है। मैदान को कवर्स से ढक दिया गया है। बारिश होने तक भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 37 रन है। फिलहाल क्रीज पर श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल मौजूद हैं और टीम की पारी संभालने की कोशिश कर रहे हैं। बारिश के कारण मैच को पहले ही एक ओवर कम कर दिया गया है, अब यह 49 ओवर का खेल होगा। वहीं पर्थ में फिर से बारिश हो गई है।