बढ़ती अनिश्चितता और धातु की कीमतों में उछाल के बीच सोना एक बड़ी चेतावनी दे रहा है। ऐसी चिंता जोहो (Zoho Corporation) के फाउंडर श्रीधर वेंबू (Sridhar Vembu) ने जताई है। जोहो, क्लाउड बेस्ड बिजनेस सॉफ्टवेयर बनाती है। वेंबू ने द इकोनॉमिस्ट में पब्लिश इंटरनेशनल मॉनटेरी फंड (IMF) की पूर्व चीफ इकोनॉमिस्ट गीता गोपीनाथ के एक आर्टिकल पर कमेंट करते हुए यह बात कही। गोपीनाथ का मानना है कि अमेरिकी इक्विटी पर विश्व की निर्भरता अगले मार्केट क्रैश के असर को गहरा कर सकती है।
