केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) वर्तमान शैक्षिक सत्र 2025-26 में बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए स्कूलों को सख्त चेतावनी जारी की है। बोर्ड ने परीक्षा के लिए सौंपी जाने वाली छात्रों की सूची को लेकर सख्त निर्देश जारी किया है। बोर्ड का कहना है कि स्कूलों को छात्रों से संबंधित एलओसी को भरते समय बहुत सावधानी बरतनी चाहिए। इसमें गड़बड़ी होने पर सुधार तो किया जा सकता है, लेकिन उसके लिए स्कूलों को अतिरिक्त फीस देनी होगी। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर इसमें सुधार किया जा सकता है। 13 अक्टूबर से 27 अक्टूबर के बीच वेबसाइट पर सुधार की विंडो खुलेगी।