Get App

'GST बचत महोत्सव' BJP सांसद 22 सितंबर से बाजारों और दुकानों पर नए टैक्स रेट का करेंगे प्रचार, स्वदेशी को देंगे बढ़ावा

सांसद हर दुकान पर जाकर दुकानदारों से मिलेंगे, उन्हें फूल देंगे। सभी सांसद एक तख्ती बनवाएंगे जिस पर लिखा होगा, ‘गर्व से कहो, यह स्वदेशी है’ और इसे दुकानदारों को देंगे। इस उत्सव के साथ ‘स्वदेशी अभियान’ भी चलाया जाएगा। इसके तहत स्लोगन ‘गर्व से कहो, यह स्वदेशी है’ के बैनरों के साथ पदयात्राएं और जन संपर्क किया जाएगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 21, 2025 पर 3:32 PM
'GST बचत महोत्सव' BJP सांसद 22 सितंबर से बाजारों और दुकानों पर नए टैक्स रेट का करेंगे प्रचार, स्वदेशी को देंगे बढ़ावा
GST New Rate: BJP सांसद 22 सितंबर से बाजारों और दुकानों पर नए टैक्स रेट का करेंगे प्रचार, स्वदेशी को देंगे बढ़ावा

केंद्र की सत्ताधारी भारतीय जनका पार्टी 22 सितंबर से 7 दिन का ‘GST बचत उत्सव’ मनाएगी, जिसमें पार्टी नेतृत्व ने सभी सांसदों से अपने-अपने क्षेत्रों का दौरा करने और वहां उत्सव जैसा माहौल बनाने को कहा है। नए GST रेट मंगलवार से लागू हो रहे हैं। हर BJP सांसद और पार्टी कार्यकर्ता 29 सितंबर तक रोज सुबह और शाम एक बाजार में पदयात्रा करेंगे।

सांसद हर दुकान पर जाकर दुकानदारों से मिलेंगे, उन्हें फूल देंगे। सभी सांसद एक तख्ती बनवाएंगे जिस पर लिखा होगा, ‘गर्व से कहो, यह स्वदेशी है’ और इसे दुकानदारों को देंगे, जो इसे अपनी दुकानों में लगाएंगे। वे दुकानदारों को आने वाले त्योहारों की शुभकामनाएं भी देंगे, GST के लाभ बताएंगे और उन्हें इन फायदों को आम नागरिकों तक पहुंचाने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।

इस उत्सव के साथ ‘स्वदेशी अभियान’ भी चलाया जाएगा। इसके तहत स्लोगन ‘गर्व से कहो, यह स्वदेशी है’ के बैनरों के साथ पदयात्राएं और जन संपर्क किया जाएगा।

ये तख्तियां पूरे देश में एक जैसे डिजाइन में होंगी, बस भाषा स्थानीय होगी। BJP सांसदों से अपनी यात्राओं की योजना बनाकर जानकारी और रिपोर्ट राज्य और केंद्रीय कार्यालयों को भेजने को कहा गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें