Ayodhya Ramayana Wax Museum: इस साल दीपोत्सव के अवसर पर अयोध्या को एक अनूठा गिफ्ट मिलेगा। अयोध्या में 7.5 करोड़ रुपये की लागत से 10,000 वर्ग फुट क्षेत्र में बन रहे 'रामायण वैक्स म्यूजियम' का निर्माण कार्य तेजी से जारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर तैयार हो रहे एक भव्य 'वैक्स म्यूजियम' का लोकार्पण दीपोत्सव के दिन किया जाना प्रस्तावित है। राज्य सरकार द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, यह म्यूजियम श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के परिक्रमा मार्ग पर 10 हजार वर्ग फुट के विशाल क्षेत्र में बन रहा है।