Rahul Gandhi Press Conference: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की तरफ से एक दिन पहले दिल्ली में 'वोट चोरी' के दावों को लेकर की गई प्रेस वार्ता में शेयर किए मोबाइल नंबरों में एक नंबर प्रयागराज के मेजा रोड पर रहने वाले अंजनी मिश्रा का भी है। राहुल गांधी की प्रेस वार्ता के बाद उनके मोबाइल फोन पर आ रहे लगातार फोन से मिश्रा बेहद परेशान हैं। राहुल गांधी ने 18 सितंबर को कांग्रेस के नए मुख्यालय 'इंदिरा भवन' में प्रेस वार्ता में आरोप लगाया कि कर्नाटक के आलंद विधानसभा क्षेत्र में 6,000 से अधिक मतदाताओं के नाम ऑनलाइन काट दिए गए।