Pam Oil: इंटरनेशनल मार्केट में पाम ऑयल की कीमतों में गिरावट है तो वहीं सोयाबीन के दाम 2 महीनों की ऊंचाई के करीब हैं। वहीं देश में तिलहन की खरीफ सीजन की बुआई पिछले साल की तुलना में 5% घटी है। पाम ऑयल का भाव 4420 रिंग्गित प्रति टन के नीचे फिसला है। फरवरी में 4700 रिंग्गित के करीब दाम पहुंचे थे। अगस्त में भारत का इंपोर्ट 16% बढ़ा। अगस्त में भारत का इंपोर्ट 9.90 लाख टन पर रहा। सितंबर में भी 8 लाख टन इंपोर्ट की उम्मीद है।