Soybean production: किसानों के बीच 'पीला सोना' के नाम से मशहूर सोयाबीन का उत्पादन में गिरावट संभव है। इस साल देश में सोयाबीन के उत्पादन में करीब 20.5 लाख टन की गिरावट आने की आशंका है, जिससे कुल उत्पादन 105.36 लाख टन तक पहुंच सकता है। सोयाबीन प्रोसेसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (SOPA) ने सोयाबीन के रकबे और उत्पादकता में कमी के साथ-साथ फसल पर प्रतिकूल मौसम के प्रभाव को अनुमानित गिरावट का कारण बताया है।