Gold ETF: सोने-चांदी के निवेशकों के चेहरे में इस वक्त अलग ही चमक हैं। गोल्ड-सिल्वर ने पिछले 1 साल में जबरदस्त रिटर्न दिए हैं। अभी भी दोनों के भाव रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड लगा रहे हैं। बड़ा सवाल है कि क्या इन स्तरों पर भी अभी एंट्री मारी जा सकती है अगर हां तो तरीका क्या होना चाहिए। क्या फिजिकल फॉर्म अच्छा है या ETF? वैसे World Gold Council की ताजा रिपोर्ट भी कहती है कि गोल्ड ETF का AUM रिकॉर्ड स्तरों पर जा पहुंचे है। गोल्ड- सिल्वर ETF में निवेश के फायदे क्या है और ये फिजिकल गोल्ड लेने से कैसे और कितना बेहतर है?
