Sheena Bora Murder Case: शीना बोरा हत्याकांड की सुनवाई के दौरान उनकी बचपन की दोस्त ने अदालत में गवाही दी। उसने बताया कि शीना अपनी परेशानियों से इतना थक चुकी थी कि वह संन्यास लेने की बात कर रही थी। गवाह ने यह जानकारी शीना के साथ हुए पुराने ईमेल बातचीत का हवाला देते हुए साझा की। उसने अदालत को बताया कि शीना ने ईमेल बातचीत में लिखा था कि वह अपनी ज़िंदगी की परेशानियों और लगातार चल रहे विवादों से बेहद परेशान थी और सब छोड़कर संन्यास लेना चाहती थी।
बचपन की दोस्त ने किया ये बड़ा खुलासा
शीना बोरा हत्याकांड की सुनवाई में गुरुवार को एक 38 वर्षीय महिला ने गवाह के रूप में बयान दिया। गवाही देते हुए उनकी गुवाहाटी की पुरानी स्कूली दोस्त ने बताया कि वह शीना से पहले बात करती थीं और ईमेल के ज़रिए संपर्क में थीं, लेकिन अचानक यह सब बंद हो गया। उन्होंने यह भी बताया कि शीना ने उनसे राहुल मुखर्जी का ज़िक्र किया था और कहा था कि वह उससे शादी करना चाहती है। इस मामले में इंद्राणी मुखर्जी, उनके पूर्व पति संजीव खन्ना और पीटर मुखर्जी पर साजिश और हत्या में शामिल होने का आरोप है।
शादी करना का था प्लान
गवाह ने बताया कि शीना गुवाहाटी में बारहवीं तक उसी स्कूल में पढ़ी और फिर 2006 में मुंबई चली गई। उन्होंने कहा, "नवंबर 2011 में मेरी शादी के समय शीना गुवाहाटी आई थी और लगभग एक हफ्ते तक वहीं रही।" उन्होंने बताया कि शीना ने उसे अगले साल राहुल से शादी करने की योजना के बारे में कहा था और यह भी बताया था कि वह उसके साथ खुश है। गवाह के अनुसार, शीना और इंद्राणी के रिश्ते कभी अच्छे नहीं रहे। अपने एक ईमेल में शीना ने खुद इंद्राणी के साथ चल रही परेशानियों का जिक्र किया था। गवाह के मुताबिक शीना ने अपने एक ईमेल में इंद्राणी के साथ तनावपूर्ण संबंधों का ज़िक्र किया था। उसने यह भी लिखा था कि वह अपने जीवन की समस्याओं और ड्रामे के कारण संन्यास लेना चाहती है।
गवाह ने बताया कि उसकी शीना से आखिरी बातचीत 15 अप्रैल 2012 को हुई थी। उसने कहा कि 24-25 अप्रैल के बीच उसे शीना के फ़ोन से एक मैसेज मिला, जिसमें लिखा था कि वह राहुल से रिश्ता तोड़ने और अपना नंबर बदलने की सोच रही है। साथ ही, उसने कुछ समय के लिए सोशल मीडिया से दूर रहने की बात भी कही थी और बताया था कि चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। गवाह ने कहा कि इसके बाद जब उसने शीना को कॉल किया तो फ़ोन बंद मिला। अभियोजन पक्ष का आरोप है कि शीना की मौत के बाद इंद्राणी ने उसके डिवाइस से बातचीत जारी रखी।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।