Get App

Sheena Bora Murder Case: 'सबकुछ छोड़कर संन्यास लेना चाहती थी शीना', बचपन की दोस्त ने किया ये बड़ा खुलासा

Sheena Bora Murder Case: शीना बोरा हत्याकांड की सुनवाई में गुरुवार को एक 38 वर्षीय महिला ने गवाह के रूप में बयान दिया। गवाही देते हुए उनकी गुवाहाटी की पुरानी स्कूली दोस्त ने बताया कि वह शीना से पहले बात करती थीं और ईमेल के ज़रिए संपर्क में थीं, लेकिन अचानक यह सब बंद हो गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 19, 2025 पर 5:59 PM
Sheena Bora Murder Case: 'सबकुछ छोड़कर संन्यास लेना चाहती थी शीना', बचपन की दोस्त ने किया ये बड़ा खुलासा
Sheena Bora murder case: शीना बोरा हत्याकांड की सुनवाई के दौरान उनकी बचपन की दोस्त ने अदालत में गवाही दी

Sheena Bora Murder Case:  शीना बोरा हत्याकांड की सुनवाई के दौरान उनकी बचपन की दोस्त ने अदालत में गवाही दी। उसने बताया कि शीना अपनी परेशानियों से इतना थक चुकी थी कि वह संन्यास लेने की बात कर रही थी। गवाह ने यह जानकारी शीना के साथ हुए पुराने ईमेल बातचीत का हवाला देते हुए साझा की। उसने अदालत को बताया कि शीना ने ईमेल बातचीत में लिखा था कि वह अपनी ज़िंदगी की परेशानियों और लगातार चल रहे विवादों से बेहद परेशान थी और सब छोड़कर संन्यास लेना चाहती थी।

बचपन क दोस्त ने किया ये बड़ा खुलासा

शीना बोरा हत्याकांड की सुनवाई में गुरुवार को एक 38 वर्षीय महिला ने गवाह के रूप में बयान दिया। गवाही देते हुए उनकी गुवाहाटी की पुरानी स्कूली दोस्त ने बताया कि वह शीना से पहले बात करती थीं और ईमेल के ज़रिए संपर्क में थीं, लेकिन अचानक यह सब बंद हो गया। उन्होंने यह भी बताया कि शीना ने उनसे राहुल मुखर्जी का ज़िक्र किया था और कहा था कि वह उससे शादी करना चाहती है। इस मामले में इंद्राणी मुखर्जी, उनके पूर्व पति संजीव खन्ना और पीटर मुखर्जी पर साजिश और हत्या में शामिल होने का आरोप है।

शादी करना का था प्लान 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें