Apple iPhone 17 सीरीज की बिक्री आज (19 सितंबर) से शुरू हो रही है और इसी वजह से Apple Stores के बाहर लंबी कतारे देखने मिली। iPhone 17 की बिक्री को लेकर Apple के CEO टिम कुक ने भी एक्स पर पोस्ट कर अपनी उत्सुकता जाहिर की। वहीं, सेल के शुरू होने से पहले कई लोगों ने भारत के iPhone 17 सीरीज के प्रो मॉडल को अलग बताया था। जिसपर कंपनी ने साफ किया है कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। कंपनी ने कहा भारत और अमेरिका में मिलने वाले iPhone 17 सीरीज के प्रो मॉडल सेम हैं। इनमें कोई भी अंतर नहीं है। अब आइए जानते हैं iPhone 17 Pro के स्पेसिफेकशन्स के बारे में।