Get App

iPhone 17 Pro हुआ सेल के लिए उपलब्ध, भारत में कीमत ₹1,34,900 से शुरू

Apple iPhone 17 सीरीज की बिक्री आज (19 सितंबर) से शुरू हो रही है और इसी वजह से Apple Stores के बाहर लंबी कतारे देखने मिली। iPhone 17 की बिक्री को लेकर Apple के CEO टिम कुक ने भी एक्स पर पोस्ट कर अपनी उत्सुकता जाहिर की।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Sep 19, 2025 पर 7:00 PM
iPhone 17 Pro हुआ सेल के लिए उपलब्ध, भारत में कीमत ₹1,34,900 से शुरू
iPhone 17 Pro हुआ सेल के लिए उपलब्ध, भारत में कीमत ₹1,34,900 से शुरू

Apple iPhone 17 सीरीज की बिक्री आज (19 सितंबर) से शुरू हो रही है और इसी वजह से Apple Stores के बाहर लंबी कतारे देखने मिली। iPhone 17 की बिक्री को लेकर Apple के CEO टिम कुक ने भी एक्स पर पोस्ट कर अपनी उत्सुकता जाहिर की। वहीं, सेल के शुरू होने से पहले कई लोगों ने भारत के iPhone 17 सीरीज के प्रो मॉडल को अलग बताया था। जिसपर कंपनी ने साफ किया है कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। कंपनी ने कहा भारत और अमेरिका में मिलने वाले iPhone 17 सीरीज के प्रो मॉडल सेम हैं। इनमें कोई भी अंतर नहीं है। अब आइए जानते हैं iPhone 17 Pro के स्पेसिफेकशन्स के बारे में।

iPhone 17 Pro के स्पेसिफेकशन्स

  • iPhone 17 Pro में 6.3-इंच Super Retina XDR डिस्प्ले दी गई है जो 120Hz तक ProMotion सपोर्ट करता है। iPhone 17 Pro कंपनी का पहला फ्लैगशिप स्मार्टफोन है जिसमें वेपर चैम्बर कूलिंग सिस्टम दिया गया है। Apple का कहना है कि इसे डिमांडिंग वर्कलोड्स के दौरान हाई परफॉर्मेंस बनाए रखने के लिए डिजाइन किया गया है।
  • iPhone 17 Pro मॉडल्स नए A19 Pro चिपसेट से लैस हैं, जिसे कंपनी के नए वेपर चैम्बर के साथ जोड़ा गया है। Apple का कहना है कि इसका 'सबसे पावरफुल' iPhone चिप पुराने जनरेशन्स के मुकाबले 40% बेहतर सस्टेन्ड परफॉर्मेंस ऑफर करता है। इसमें छह-कोर CPU और छह-कोर GPU आर्किटेक्चर है, जिसमें हर GPU कोर में न्यूरल एक्सेलेरेटर्स दिए गए हैं।
  • कैमरों की बात करें तो, iPhone 17 Pro मॉडल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 48 MP का प्राइमरी कैमरा, 48 MP का अल्ट्रावाइड सेंसर और 48MP का टेलीफोटो लेंस है। ये पहली बार है जब किसी iPhone के पिछले हिस्से के तीनों कैमरों का रेजोल्यूशन एक जैसा 48MP।
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें