e-Aadhaar App: अगर आपके आधार कार्ड में नाम, नंबर, पता गलत है या स्पेलिंग मिस्टेक है तो ऐसी स्थिति में आपको आधार सेवा केंद्रों पर बार-बार चक्कर लगाना पड़ता है। जिससे आपको कई बार बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब ऐसा बिल्कुल नहीं होगा, क्योंकि भारत सरकार जल्द ही आधार कार्ड होल्डर्स के लिए एक नया मोबाइल एप्लिकेशन लेकर आने वाली है। इस ऐप को यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी UIDAI द्वारा तैयार किया जा रहा है। जिसका यूजर्स घर बैठे ही इस्तेमाल कर आधार से जुड़ी कई सेवाओं का लाभ सीधे स्मार्टफोन से ही ले सकेंगे। खास बात यह है कि इस ऐप के आने से आपको आधार सेवा केंद्रों पर बार-बार जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। चलिए इसके बारे में डिटेल में जानते हैं...