Get App

e-Aadhaar ऐप जल्द होगा लॉन्च, घर बैठे कर सकेंगे नाम, पता और मोबाइल नंबर अपडेट

e-Aadhaar App: भारत सरकार जल्द ही आधार कार्ड होल्डर्स के लिए एक नया मोबाइल एप्लिकेशन लेकर आने वाली है। इस ऐप को UIDAI (Unique Identification Authority of India) द्वारा तैयार किया जा रहा है। जिसका यूजर्स घर बैठे ही इस्तेमाल कर आधार से जुड़ी कई सेवाओं का लाभ सीधे स्मार्टफोन से ही ले सकेंगे।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Sep 19, 2025 पर 1:49 PM
e-Aadhaar ऐप जल्द होगा लॉन्च, घर बैठे कर सकेंगे नाम, पता और मोबाइल नंबर अपडेट
e-Aadhaar ऐप जल्द होगा लॉन्च, घर बैठे कर सकेंगे नाम, पता और मोबाइल नंबर अपडेट

e-Aadhaar App: अगर आपके आधार कार्ड में नाम, नंबर, पता गलत है या स्पेलिंग मिस्टेक है तो ऐसी स्थिति में आपको आधार सेवा केंद्रों पर बार-बार चक्कर लगाना पड़ता है। जिससे आपको कई बार बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब ऐसा बिल्कुल नहीं होगा, क्योंकि भारत सरकार जल्द ही आधार कार्ड होल्डर्स के लिए एक नया मोबाइल एप्लिकेशन लेकर आने वाली है। इस ऐप को यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी UIDAI द्वारा तैयार किया जा रहा है। जिसका यूजर्स घर बैठे ही इस्तेमाल कर आधार से जुड़ी कई सेवाओं का लाभ सीधे स्मार्टफोन से ही ले सकेंगे। खास बात यह है कि इस ऐप के आने से आपको आधार सेवा केंद्रों पर बार-बार जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। चलिए इसके बारे में डिटेल में जानते हैं...

क्या है e-Aadhaar?

e-Aadhaar एक डिजिटल रूप में उपलब्ध आधार कार्ड है, जिसे 12 अंकों वाले आधार नंबर और OTP वेरिफिकेशन के जरिए डाउनलोड किया जा सकता है। हालांकि नया वाला मोबाइल ऐप इसी प्रोसेस को और भी ज्यादा आसान बना देगा। इस ऑल न्यू एप्लिकेशन के जरिए आधार कार्ड होल्डर्स अपना नाम, पता, जन्मतिथि सहित कई अहम जानकारियां घर बैठे ही ठीक कर सकेंगे।

ऐप में क्या होगा खास?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें