Samsung Galaxy A17 4G: Samsung ने अपना एक नया स्मार्टफोन A17 4G जर्मनी में लॉन्च किया है। ये कंपनी का अपना लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन है। इस फोन में आपको कई लेटेस्ट फीचर देखने को मिल सकते हैं। कंपनी की तरफ से इसमें 6.7-इंच का डिस्प्ले, MediaTek Helio G99 प्रोसेसर, 5,000mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस के लिए IP54 रेटिंग दी गई है। वहीं, कंपनी ने कंफर्म किया है कि इस फोन को 6 Android अपडेट्स और 6 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे। बता दें कि Galaxy A17 का 5G वेरिएंट अगस्त में भारत में Exynos 1330 चिपसेट के साथ लॉन्च हुआ था। अब आइए जानते हैं Galaxy A17 4G की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में।