Market This week: शुक्रवार की बिकवाली के बावजूद भारतीय बाजार वीकली आधार पर लगातार तीसरे सप्ताह अपनी बढ़त जारी रखी। घरेलू संस्थागत निवेशकों की खरीदारी, फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती,अगले सप्ताह जीएसटी कार्यान्वयन से पहले रुपये में गिरावट से सहारा मिला। वहीं बाजार ने FPI की लगातार निकासी को नजरअंदाज किया जिसका भी सपोर्ट बाजार को मिला। यहीं वजह रही कि बीते 5 महीनों में पहली बार ऐसा रहा जब बाजार लगातार तीसरे हफ्ते भी बढ़त लेकर बंद हुआ।