इस समय इंटरनेट पर केवल Google का Gemini Nano Banana ट्रेंड छाया हुआ है। जिसे देखो वही इस इमेज एडिटिंग टूल का इस्तेमाल कर अलग-अलग ट्रेंडिंग फोटो बना रहा है। इसकी मदद से अभी तक इंटरनेट पर लोगों ने अपने 3D खिलौने वाली AI तस्वीरें और AI साड़ी वाली तस्वीरें शेयर की हैं। वहीं, अब लोगों की सुविधा के लिए Perplexity ने Nano Banana मॉडल को अपने WhatsApp बॉट में शामिल कर लिया है। इसका मतलब यह है कि अब यूजर WhatsApp के जरिए भी टेक्स्ट प्रॉम्प्ट देकर Nano Banana से फोटो बना पाएंगे। अब आइए बताते हैं कि कैसे WhatsApp के जरिए इमेज जनरेट कर सकेंगे?