इंटरनेट पर इन दिनों एक नया ट्रेंड तेजी से वायरल हो रहा है Google Gemini Nano Banana। ये गूगल का एडवांस्ड एआई टूल है जो फोटो जनरेट और एडिट करने की सुविधा देता है। लोग इस टूल का इस्तेमाल करके अपनी तस्वीरों को यूनिक और क्रिएटिव बना रहे हैं। सोशल मीडिया पर AI से बनी 3D खिलौनों जैसी तस्वीरें और अलग-अलग स्टाइल की AI साड़ी वाली फोटो खूब शेयर की जा रही हैं। खास बात ये है कि अब इसे इस्तेमाल करना और भी आसान हो गया है क्योंकि Perplexity ने इस टूल को अपने WhatsApp बॉट में जोड़ दिया है।