Threatening Emails to Delhi’s schools: दिल्ली के स्कूलों में एक बार फिर बम की धमकी वाले ईमेल ने हड़कंप मचा दिया है। इस बार 350 से भी ज्यादा ईमेल आईडी पर एक साथ धमकी भरे मैसेज भेजे गए है जो किसी न किसी तरह से स्कूलों से जुड़े हुए है। जांच से जुड़े सूत्रों ने बताया कि कुल 384 अलग-अलग आईडी को निशाना बनाया गया है, जिनमें प्रिंसिपल, एडमिनिस्ट्रेटर और स्कूलों के जनरल कॉन्टैक्ट एड्रेस शामिल है।