इस बार शारदीय नवरात्रि 22 सितंबर से शुरू हो रहा है और पूरे देश में मां दुर्गा की भक्ति और उत्साह देखने को मिलेगा। आश्विन माह में मनाए जाने वाले इस नौ दिवसीय पर्व में माता के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है। व्रत और उपवास का खास महत्व होता है, जिसमें लोग अन्न, लहसुन-प्याज से दूरी बनाकर फलाहार का सेवन करते हैं। साबूदाना व्रत के दौरान सबसे पसंदीदा चीज है। साधारण खिचड़ी, वड़े और खीर खा-खा कर अगर आप बोर हो गए हैं, तो इस बार साबूदाने से कुछ नए और क्रिएटिव व्यंजन ट्राई करें। ये न सिर्फ स्वाद में लाजवाब होंगे बल्कि पाचन के लिए भी अच्छे हैं।