रंगोली भारतीय संस्कृति की वो अनुपम छटा है, जो न सिर्फ घरों की सुंदरता बढ़ाती है, बल्कि शुभता, प्रेम और सकारात्मकता का भी प्रतीक मानी जाती है। जैसे-जैसे दीवाली नजदीक आती है, हर घर के दरवाजे पर रंगोली सजाने की तैयारी शुरू हो जाती है। आज के दौर में भले ही रंगोली सिर्फ त्योहार या खास अवसरों तक सीमित हो गई हो, मगर प्राचीन काल में इसे रोज घर के बाहर बनाना एक प्रथा थी।