शारदीय नवरात्रि 2025 का तीसरा दिन शुरू हो चुका है और भक्त अपने व्रत में पूरी निष्ठा से जुटे हैं। नवरात्रि के नौ पावन दिनों में कुट्टू के आटे से बनी डिशें बनाना और खाना न केवल परंपरा है, बल्कि सेहत के लिए भी बेहद लाभकारी माना जाता है। स्वाद में जितना लाजवाब यह आटा है, स्वास्थ्य के लिहाज से उतना ही फायदेमंद भी। लेकिन इस मौके का गलत फायदा उठाने वाले कुछ व्यापारी मिलावटी कुट्टू बाजार में बेचने लगते हैं। इस तरह का आटा खाने से पेट दर्द, उल्टी, दस्त और बुखार जैसी समस्याएं पैदा हो सकती हैं।