Get App

Nifty-Sensex की चाल सपाट, ऑटो और रियल्टी शेयरों ने बनाया दबाव, आज इन अहम लेवल्स पर रहे नजर

Market tody : पिछले चार कारोबारी सत्रों से निफ्टी और सेंसेक्स में गिरावट जारी है। ये बाजार पर निरंतर बने बिकवाली के दबाव और सतर्क बाजार भावना का संकेत है। आज बाजार पर ऑटो और रियल्टी शेयरों ने बनाय दबाव बनाया है। वहीं, छोटे-मझोले शेयर दिग्गजों की तुलना में बेहतर कारोबार कर रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 25, 2025 पर 10:52 AM
Nifty-Sensex की चाल सपाट, ऑटो और रियल्टी शेयरों ने बनाया दबाव, आज इन अहम लेवल्स पर रहे नजर
तकनीकी नजरिए से देखें तो निफ्टी लगातार बिकवाली के दबाव का सामना कर रहा है और अपने हर सपोर्ट लेवल को टेस्ट कर रहा है। अभी इसके लिए 25,000 का मनोवैज्ञानिक स्तर काफी अहम है

Stock market : गुरुवार, 25 सितंबर को दलाल स्ट्रीट पर कारोबार की शुरुआत फिर से सुस्ती के साथ हुई। कमजोर ग्लोवल संकेतों और बढ़ते जियो पोलिटिकल तनावों के कारण इक्विटी बेंचमार्क निफ्टी 50 और सेंसेक्स ने आज के कारोबार सत्र की शुरुआत धीमी गति से की। फिलहाल, सेंसेक्स की मंथली एक्सपायरी के दिन बाजार में कंसोलिडेशन का मूड नजर आ रहा है निफ्टी 25050 के करीब फ्लैट कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी में हल्की बढ़त है। वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप में अच्छी रिकवरी आई है।

आज सुबह 10:20 बजे के आसपस सेंसेक्स 86.00 अंक या 0.11 प्रतिशत बढ़कर 81,801.63 पर और निफ्टी 32.60 अंक या 0.13 प्रतिशत बढ़कर 25,089.50 पर कारोबार कर रहा था। लगभग 1749 शेयरों में तेजी, 1120 शेयरों में गिरावट और 159 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था।

सेक्टोरल इंडेक्सों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिल रहा है। फार्मा और एफएमसीजी जैसे डिफेंसिव सेक्टरों में लगभग 0.3 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। जबकि ऑटो और रियल्टी शेयरों में बिकवाली हो रही है। छोटे-मझोले शेयरों की बात करें तो निफ्टी स्मॉलकैप 100 और निफ्टी मिडकैप 100 बेंचमार्क सेंसेक्स-निफ्टी से बेहतर प्रदर्शन करते हुए 0.50 फीसदी तक की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

तत्काल ट्रिगर के अभाव में बाजार धीरे-धीरे नीचे की ओर जा रहा है। ऑटो शेयरों में उपभोग स्तर में बढ़त की उम्मीद में तेजी आई है। मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना ​​है कि इस पूरे साल बाजार के लिए सबसे बड़ी बाधा विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा हो रही लगातार बिकवाली रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें