Stock market : गुरुवार, 25 सितंबर को दलाल स्ट्रीट पर कारोबार की शुरुआत फिर से सुस्ती के साथ हुई। कमजोर ग्लोवल संकेतों और बढ़ते जियो पोलिटिकल तनावों के कारण इक्विटी बेंचमार्क निफ्टी 50 और सेंसेक्स ने आज के कारोबार सत्र की शुरुआत धीमी गति से की। फिलहाल, सेंसेक्स की मंथली एक्सपायरी के दिन बाजार में कंसोलिडेशन का मूड नजर आ रहा है निफ्टी 25050 के करीब फ्लैट कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी में हल्की बढ़त है। वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप में अच्छी रिकवरी आई है।
