Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला भारत और ओमान के बीच खेला गया। इस मैच में भारत ने ओमान को 21 रनों से मात दी है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में ओमान ने डिफेंडिंग चैंपियन भारत को कड़ी टक्कर दी। वहीं मैच खत्म होने के बाद मैदान पर एक अनोखा नजारा देखने को मिला था। मैच खत्म होने के बाद ओमान टीम भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव से मिले। इस दौरान ओमान के खिलाड़ी सूर्या को घेरकर खड़े होकर उनकी बात सुन रहे थे।