Homebound is India's official entry for Oscar 2026: नीरज घायवान निर्देशित "होमबाउंड" को आधिकारिक तौर पर 2026 के अकादमी पुरस्कारों में भारत की ओर से चुना गया है। चयन समिति के अध्यक्ष एन चंद्रा ने शुक्रवार को घोषणा करते हुए बताया कि फिल्म को सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म श्रेणी में चुना गया है।