Bamboo Revolution in India: भारतीय बंबू बाजार काफी तेजी से बढ़ रहा है। इसमें लोगों को आर्थिक तौर पर मजबूती प्रदान करने साथ ही पर्यावरण को लाभ पहुंचाने की अपार क्षमता है। सरकारी समर्थन और कंज्यूमर्स के जागरूक होने की वजह से आने वाले दिनों में बंबू से जुड़े उद्योगा का तेजी से विकास होने की उम्मीद है। बंबू ग्रीन गोल्ड के नाम से भी जाना जाता है।