Nano Banana: आजकल इंटरनेट पर Nano Banana ट्रेंड खूब छाया हुआ है। जिसको देखो वही Gemini की मदद से 3D फिगर, रेट्रो लुक इमेज तैयार कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहा है। इस टूल का उपयोग कर यूजर्स अपने इमेज को क्रिएटिव बना रहे हैं। लेकिन कहीं न कहीं इस टूल ने लोगों की प्राइवेसी और ऑथेंटिसिटी को लेकर चिंता बढ़ा दी है।