Get App

Nano Banana: AI जनरेटेड इमेज की ऐसे करें पहचान, अपनाएं ये आसान टिप्स

Nano Banana: आजकल इंटरनेट पर Nano Banana ट्रेंड खूब छाया हुआ है। जिसको देखों वही Gemini की मदद से 3D फिगर, रेट्रो लुक इमेज तैयार कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहा है। इस टूल का उपयोग कर यूजर्स अपने इमेज को क्रिएटिव बना रहे हैं।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Sep 20, 2025 पर 9:27 AM
Nano Banana: AI जनरेटेड इमेज की ऐसे करें पहचान, अपनाएं ये आसान टिप्स
Nano Banana: AI जनरेटेड इमेज की ऐसे करें पहचान? अपनाएं ये आसान टिप्स

Nano Banana: आजकल इंटरनेट पर Nano Banana ट्रेंड खूब छाया हुआ है। जिसको देखो वही Gemini की मदद से 3D फिगर, रेट्रो लुक इमेज तैयार कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहा है। इस टूल का उपयोग कर यूजर्स अपने इमेज को क्रिएटिव बना रहे हैं। लेकिन कहीं न कहीं इस टूल ने लोगों की प्राइवेसी और ऑथेंटिसिटी को लेकर चिंता बढ़ा दी है।

ऐसे में जैसे-जैसे AI टूल एडवांस हो रहे हैं, सोशल मीडिया पर अपलोडेड कंटेंट की विश्वसनीयता की जांच करना उतना ही मुश्किल होता जा रहा है। अगर आप भी AI जेनरेटेड इमेज की पहचान करना चाहते हैं तो हम आपको कुछ तरीके बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप आसानी से AI से बनी तस्वीरों की पहचान कर सकते हैं।

AI जेनरेटेड इमेज की पहचान कैसे करें?

तस्वीर को ध्यान से देखें – AI से बनी तस्वीरों को गौर से देखने पर उनमें कुछ खामियां दिख जाती हैं। जैसे- अंगुलियां, आंखें, चेहरे को ध्यान से देखने पर आपको कुछ विसंगतियां देखने को मिलेंगी। आंखों के रिफ्लेक्शन भी कई बार अजीब लगती है। इसके अलावा, AI जनरेटेड इमेज के बारीक डिटेल्स काफी धुंधले हो सकते हैं और बैकग्राउंड को ध्यान से देखने पर भी उनके AI जनरेटेड होने का पता चल सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें