आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफिसर (एसओ) का प्रीलिम्स एग्जाम दिए छात्रों को इसके रिजल्ट का इंतजार है। आईबीपीएस जल्द ही इसका रिजल्ट और आंसर की इसकी आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जारी करेगा। रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार इसे आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफिसर (एसओ) प्रीलिम्स परीक्षा 30 अगस्त 2025 को दो शिफ्टों में आयोजित की गई थी। प्रीलिम्स एग्जाम में पास हुए छात्र मेंस एग्जाम देंगे। उम्मीदवारों किसी भी जानकारी के लिए नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर विजिट करने की सलाह दी गई है।