Get App

Sabrimala Mandir से कैसे गायब हुआ सोना? केरल हाईकोर्ट ने दिए जांच के आदेश, 30 को आएगी जांच रिपोर्ट

Sabrimala Mandir के पास 227.824 किलोग्रम सोना और 2,994 किलोग्राम चांदी है। मंदिर के पास मौजूद ये सोना मंदिर के दैनिक अनुष्ठानों और अन्य प्रायोजनों के लिए रखे सोने से अलग है। हर साल, भक्तों के चढ़ावे के रूप में 15 किलोग्राम से अधिक सोना एकत्र किया जाता है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 19, 2025 पर 10:02 PM
Sabrimala Mandir से कैसे गायब हुआ सोना? केरल हाईकोर्ट ने दिए जांच के आदेश, 30 को आएगी जांच रिपोर्ट
सबरीमाला मंदिर की अनुमानित कुल संपत्ति सितंबर 2025 तक, 245 करोड़ रुपये है।

Sabrimala Mandir को देश ही नहीं दुनिया में भी आस्था के केंद्र के रूप में जाना जाता है। आस्था का केंद्र होने के अलावा केरल के पथनमथिट्टा जिले में स्थित ये मंदिर अपनी संपत्ति के लिए भी जाना जाता है। समुद्र तल से 4,133 फीट की ऊंचाई पर बना भगवान अयप्पा स्वामी का ये मंदिर, भारत के सबसे धनी और सबसे ज्यादा देखे जाने वाले तीर्थस्थलों में से एक है। इसकी एक बड़ा हिस्सा सोने और वार्षिक दान से आता है। इसी मंदिर से सोना गायब होने की जानकारी मिली है। खबरों की मानें, तो इस मंदिर से करीब 4.5 किलो सोना गायब हुआ है। केरल हाईकोर्ट ने इसकी जांच के आदेश दिए हैं, जिसकी रिपोर्ट 30 सितंबर को आने की उम्मीद है।

मंदिर के पास है लगभग 230 किलो सोना

केरल के अयप्पा स्वामी मंदिर के पास कितना सोना है इसका अंदाज 2024 में आई मातृभूति की रिपोर्ट से लगाया जा सकता है। इसके मुताबिक मंदिर के पास 227.824 किलोग्रम सोना और 2,994 किलोग्राम चांदी है। मंदिर के पास मौजूद ये सोना मंदिर के दैनिक अनुष्ठानों और अन्य प्रायोजनों के लिए रखे सोने से अलग है, यानी ये सोना उसके भंडार का हिस्सा है। मंदिर के इस स्वर्ण भंडार को हाल ही में एक जमा योजना के अंतर्गत लाया गया है, जिस पर मंदिर को अच्छा-खासा ब्याज मिलता है।

245 करोड़ रुपये है मंदिर की कुल संपत्ति

सबरीमाला मंदिर की अनुमानित कुल संपत्ति सितंबर 2025 तक, 245 करोड़ रुपये है। इसका वार्षिक राजस्व (2023 तीर्थयात्रा सत्र के दौरान) 320 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा। हर साल, भक्तों के चढ़ावे के रूप में 15 किलोग्राम से अधिक सोना एकत्र किया जाता है। वार्षिक दान अक्सर 105 करोड़ रुपये से अधिक होता है। मंदिर की संपत्तियों में सावधि जमा और सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक मूल्य के विभिन्न आभूषण शामिल हैं।

ओनमनोरमा की एक रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी 2025 में संपन्न हुए दो महीने लंबे सबरीमाला मंडला-मकरविलक्कू उत्सव से कुल 440 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। केरल के सहकारिता, बंदरगाह और देवस्वोम मंत्री वीएन वासवन ने बताया कि यह पिछले सीजन की तुलना में 80 करोड़ रुपये अधिक है।

क्या है सोना गायब होने का विवाद ?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें