Sabrimala Mandir को देश ही नहीं दुनिया में भी आस्था के केंद्र के रूप में जाना जाता है। आस्था का केंद्र होने के अलावा केरल के पथनमथिट्टा जिले में स्थित ये मंदिर अपनी संपत्ति के लिए भी जाना जाता है। समुद्र तल से 4,133 फीट की ऊंचाई पर बना भगवान अयप्पा स्वामी का ये मंदिर, भारत के सबसे धनी और सबसे ज्यादा देखे जाने वाले तीर्थस्थलों में से एक है। इसकी एक बड़ा हिस्सा सोने और वार्षिक दान से आता है। इसी मंदिर से सोना गायब होने की जानकारी मिली है। खबरों की मानें, तो इस मंदिर से करीब 4.5 किलो सोना गायब हुआ है। केरल हाईकोर्ट ने इसकी जांच के आदेश दिए हैं, जिसकी रिपोर्ट 30 सितंबर को आने की उम्मीद है।