Dhamdaha Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा के कुल 243 सीटों में से एक है धमदाहा विधानसभा क्षेत्र, जिसका क्रमांक 61 है। यह सीट सामान्य श्रेणी की है और अनुसूचित जाति (SC) या अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए आरक्षित नहीं है। इस क्षेत्र में आरजेडी, जेडीयू, बीजेपी और कांग्रेस जैसी प्रमुख पार्टियों का प्रभाव देखने को मिलता है। धमदाहा विधानसभा क्षेत्र पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है। साल 2020 के विधानसभा चुनाव में जेडीयू उम्मीदवार लेशी सिंह ने आरजेडी प्रत्याशी दिलीप कुमार यादव को मात देकर जीत हासिल की थी। वहीं, 2024 के लोकसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव ने जेडीयू के संतोष कुमार को 23,847 वोटों से हराकर पूर्णिया सीट पर कब्जा जमाया था। धमदाहा क्षेत्र की राजनीति हमेशा से राज्य की सियासत में अहम भूमिका निभाती रही है।
धमदाहा विधानसभा क्षेत्र
धमदाहा विधानसभा क्षेत्र, जो पूर्णिया जिले के अंतर्गत आता है, भी इस प्रक्रिया का हिस्सा है। यहां की जनसांख्यिकी और मतदाता सूची का अद्यतन चुनाव की तैयारी में बेहद अहम भूमिका निभाएगा। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, 2020 बिहार विधानसभा चुनाव में धमदाहा क्षेत्र में कुल 3,15,754 मतदाता दर्ज थे। इनमें 1,63,101 पुरुष और 1,52,646 महिलाएँ शामिल थीं। इसके अलावा इस चुनाव में 795 डाक मत पड़े, जिनमें से 775 वैध थे। उसी साल सेवा मतदाताओं की संख्या 198 थी, जिनमें 191 पुरुष और 7 महिलाएँ थीं।
वहीं, 2015 विधानसभा चुनाव के समय धमदाहा में कुल 2,90,121 मतदाता थे। इनमें 1,50,118 पुरुष और 1,39,996 महिलाएँ थीं। उस चुनाव में 983 डाक मत पड़े, जिनमें से 942 वैध पाए गए। सेवा मतदाताओं की संख्या 135 थी, जिनमें 94 पुरुष और 41 महिलाएँ शामिल थीं। इन आंकड़ों से साफ है कि 2015 से 2020 के बीच धमदाहा में मतदाताओं की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।
फिलहाल सभी बड़ी राजनीतिक पार्टियां बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की आधिकारिक तारीखों का इंतजार कर रही हैं। इसी कारण धमदाहा सीट से किसी भी दल ने अभी अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है।
पिछले चुनावों का परिणाम
धमदाहा विधानसभा क्षेत्र में 2020 के चुनाव में जेडीयू की लेशी सिंह ने जीत दर्ज की थी। उन्हें कुल 97,057 वोट मिले, जो लगभग 48.50% वोट शेयर था। उन्होंने आरजेडी उम्मीदवार दिलीप कुमार यादव को हराया, जिन्हें 63,463 वोट (करीब 31.71%) मिले। लेशी सिंह ने यह सीट 33,594 वोटों के अंतर से जीती थी। वहीं, लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के योगेंद्र कुमार को 9,448 वोट (लगभग 4.72%) मिले और वे तीसरे स्थान पर रहे। 2025 के चुनाव में अब सबकी निगाहें इस पर टिकी हैं कि इस बार धमदाहा से कौन-कौन मैदान में उतरता है और मुकाबला कितना कड़ा होता है।
मदाहा विधानसभा चुनाव 2015 का नतीजा
2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में धमदाहा सीट पर जेडीयू की लेशी सिंह विजयी रहीं। उन्हें कुल 76,027 वोट मिले, जो करीब 40.15% वोट शेयर था। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीएलएसपी उम्मीदवार शिवशंकर ठाकुर उर्फ शंकर आज़ाद को हराया, जिन्हें 45,736 वोट (लगभग 24.15%) मिले। इस तरह लेशी सिंह ने यह सीट 30,291 वोटों के अंतर से अपने नाम की। इस चुनाव में जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के उम्मीदवार दिलीप कुमार यादव को 12,667 वोट (करीब 6.69%) मिले और वे तीसरे स्थान पर रहे। धमदाहा की राजनीति में लेशी सिंह की लगातार जीत ने उन्हें इस क्षेत्र की मजबूत नेता के रूप में स्थापित कर दिया।
धमदाहा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विजेता
धमदाहा में मतदान प्रतिशत
2020 में धमदाहा विधानसभा क्षेत्र में मतदान की कुल वैध वोटों की संख्या 1,98,740 या 63.39 प्रतिशत थी। वर्ष 2015 में विधानसभा चुनाव में डाले गए वैध मतों की कुल संख्या 1,83,366 या 65.28 प्रतिशत थी।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।