Get App

Dhamdaha Assembly Election 2025: धमदाहा विधानसभा में कैसे हैं समीकरण, क्या रहा पिछले चुनाव का नतीजा, जानें सब कुछ

Dhamdaha Assembly Election 2025: वहीं, 2015 विधानसभा चुनाव के समय धमदाहा में कुल 2,90,121 मतदाता थे। इनमें 1,50,118 पुरुष और 1,39,996 महिलाएँ थीं। उस चुनाव में 983 डाक मत पड़े, जिनमें से 942 वैध पाए गए। सेवा मतदाताओं की संख्या 135 थी, जिनमें 94 पुरुष और 41 महिलाएँ शामिल थीं। इन आंकड़ों से साफ है कि 2015 से 2020 के बीच धमदाहा में मतदाताओं की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 21, 2025 पर 8:53 PM
Dhamdaha Assembly Election 2025: धमदाहा विधानसभा में कैसे हैं समीकरण, क्या रहा पिछले चुनाव का नतीजा, जानें सब कुछ
Dhamdaha Assembly Election 2025 : बिहार विधानसभा के कुल 243 सीटों में से एक है धमदाहा विधानसभा क्षेत्र, जिसका क्रमांक 61 है।

Dhamdaha Assembly Election 2025:  बिहार विधानसभा के कुल 243 सीटों में से एक है धमदाहा विधानसभा क्षेत्र, जिसका क्रमांक 61 है। यह सीट सामान्य श्रेणी की है और अनुसूचित जाति (SC) या अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए आरक्षित नहीं है। इस क्षेत्र में आरजेडी, जेडीयू, बीजेपी और कांग्रेस जैसी प्रमुख पार्टियों का प्रभाव देखने को मिलता है। धमदाहा विधानसभा क्षेत्र पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है। साल 2020 के विधानसभा चुनाव में जेडीयू उम्मीदवार लेशी सिंह ने आरजेडी प्रत्याशी दिलीप कुमार यादव को मात देकर जीत हासिल की थी। वहीं, 2024 के लोकसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव ने जेडीयू के संतोष कुमार को 23,847 वोटों से हराकर पूर्णिया सीट पर कब्जा जमाया था। धमदाहा क्षेत्र की राजनीति हमेशा से राज्य की सियासत में अहम भूमिका निभाती रही है

धमदाहा विधानसभा क्षेत्र

धमदाहा विधानसभा क्षेत्र, जो पूर्णिया जिले के अंतर्गत आता है, भी इस प्रक्रिया का हिस्सा है। यहां की जनसांख्यिकी और मतदाता सूची का अद्यतन चुनाव की तैयारी में बेहद अहम भूमिका निभाएगा। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, 2020 बिहार विधानसभा चुनाव में धमदाहा क्षेत्र में कुल 3,15,754 मतदाता दर्ज थे। इनमें 1,63,101 पुरुष और 1,52,646 महिलाएँ शामिल थीं। इसके अलावा इस चुनाव में 795 डाक मत पड़े, जिनमें से 775 वैध थे। उसी साल सेवा मतदाताओं की संख्या 198 थी, जिनमें 191 पुरुष और 7 महिलाएँ थीं।

वहीं, 2015 विधानसभा चुनाव के समय धमदाहा में कुल 2,90,121 मतदाता थे। इनमें 1,50,118 पुरुष और 1,39,996 महिलाएँ थीं। उस चुनाव में 983 डाक मत पड़े, जिनमें से 942 वैध पाए गए। सेवा मतदाताओं की संख्या 135 थी, जिनमें 94 पुरुष और 41 महिलाएँ शामिल थीं। इन आंकड़ों से साफ है कि 2015 से 2020 के बीच धमदाहा में मतदाताओं की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।

फिलहाल सभी बड़ी राजनीतिक पार्टियां बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की आधिकारिक तारीखों का इंतजार कर रही हैं। इसी कारण धमदाहा सीट से किसी भी दल ने अभी अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है।

पिछले चुनावों का परिणाम

सब समाचार

+ और भी पढ़ें