बिहार चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर की ओर से लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर अपनी पार्टी के सहयोगी और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख दिलीप जायसवाल पर सवाल उठाए हैं। NDTV से बात करते हुए आरके सिंह ने मांग की कि चौधरी और जायसवाल 'जनता के सामने आकर अपनी बेगुनाही का सबूत पेश करें।' उन्होंने यह भी मांग की कि उनकी पार्टी और न ही उनकी सहयोगी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड, किसी भी पार्टी से उनके प्रतिद्वंद्वियों को टिकट दे।